दीयाकुमारी ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात  

दीया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि लोकसभा क्षेत्र राजसमंद क्षेत्र में सड़कों की कनेक्टिविटी होना आवश्यक है

dainikreporters
file photo

 

जयपुर
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गुरूवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र की सड़क समस्याओं को बताते हुए उनके निराकरण करने की मांग की।
दीया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि लोकसभा क्षेत्र राजसमंद क्षेत्र में सड़कों की कनेक्टिविटी होना आवश्यक है। उन्होंने भीलवाड़ा उदयपुर फोरलेन परियोजना पर कांकरोली के पूर्व जे.के. सर्किल पर अण्डरपास या ओवरब्रिज की व्यवस्था करने, गोमती-ब्यावर फोरलेन कार्य को पुन: प्रारम्भ कराने एवं कुम्भलगढ में प्रस्तावित चारभुजा-कुम्भलगढ़-हल्दीघाटी से डबोक एयरपोर्ट को जोडऩे वाले मेगा हाईवे को रिछेड गांव के अन्दर से प्राचीन सड़क मार्ग से निकालने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।