डिस्काम एमडी 16 को करेंगे जन सुनवाई Read More »
जयपुर । जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता व आम नागरिकों की बिजली से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता सोमवार को विद्युत भवन में जन सुनवाई करेंगे। गुप्ता ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए बिजली से संबंधित शिकायतें टोल फ्री नम्बर 18001806507 पर दर्ज कराने की व्यवस्था की हुई है। कॉल सेन्टर का नम्बर व्यस्त होने पर उपभोक्ता मोबाईल नम्बर 9414037085 पर व्हाट््सअप या एसएमएस पर अपना मोबाईल नम्बर, बिल का के. नम्बर व पता भेज सकते है। इसमें कॉलसेन्टर कर्मचारी उपभोक्ता से सम्पर्क कर शिकायत का निवारण करेंगे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022