शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने JD, CDEO और CBEO को दिए यह निर्देश 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर 12 अगस्त को होने वाले सामूहिक देशभक्ति गीतों के गायन कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए आदेश निकाले है ।

निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस द्वारा निकाले गए आदेश के तहत प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा तथा सभी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्राथमिक और सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी समग्र शिक्षा को निर्देशित किया है कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त को प्रातः 10:15 बजे राजस्थान के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा निर्धारित समय अवधि 10:15 बजे देशभक्ति के गीतों का गायन किया जाना है।

यह कार्यक्रम राज्य के जिला में ब्लाक तथा स्कूल स्तर पर आयोजित किया जाना है इस गायन के तहत राष्ट्रगीत वंदे मातरम सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की झंडा ऊंचा रहे हमारा हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एवं राष्ट्रगान है ।

इनकी जुबानी

निदेशक गौरव अग्रवाल(IAS) ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आदेश के साथ गाए जाने वाले देश भक्ति गीतों की प्रतियां भेजी गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि उक्त देशभक्ति गीतों की प्रतियां प्रदेश के समस्त अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में प्रसिद्ध प्रारूप में ही पहुंचाएं और 12 अगस्त को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम हेतु पूर्व तैयारी वह अभ्यास 1 तारीख से ही शुरू कर दिया जाए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम