दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सप्ताह में 4 दिन चलेगी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
फाइल फ़ोटो

जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधार्थ दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 02215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 22 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.55 बजे रवाना होकर जयपुर 2 बजे आगमन व 2.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 06.15 बजे आगमन व 06.25 बजे प्रस्थान कर 11 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुडग़ांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड, पालनपुर, गांधीनगर कैपिटल, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बोरीवली तथा बान्द्रा टर्मिनस पर दिया गया है। इस रेलसेवा में थर्ड एसी व ब्रेक कम जनरेटर कार डिब्बे होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम