दिल्ली कूच कर रहे किसानों को सीमेंट के बेरिकेड लगा पुलिस ने रोका हरियाणा बॉर्डर से

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo

Jaipur News । राजस्थान के अलवर जिले में शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बॉर्डर पर रविवार को दोबारा किसान हाईवे पर डट गए। इस कारण हाइवे पर जाम लग गया। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव व मेघा पाटकर भी कई संगठनों से जुड़े लोगों और किसानों के साथ बॉर्डर पर पहुंचे हैं। जबकि, दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी है। बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल ने किसानों को वहीं पर रोक दिया है। किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस ने रविवार को नेशनल हाइवे पर सीमेंट के बेरिकेड्स लगा दिए।

शनिवार देर शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंचे थे। उस दौरान हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम के हालात बने रहे। ठीक उसी तरह रविवार दोपहर बाद में बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ती गई और जाम के हालात बनते गए। हरियाणा बॉर्डर से किसानों को दिल्ली कूच कराने के लिए बड़ी संख्या में कई संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता शाहजहांपुर पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को हरियाणा बॉर्डर से आगे नहीं जाने दे रही है। जबकि पिछले करीब 10 दिनों से किसान यहां पड़ाव डाले हैं। अब लगातार बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढऩे लगी तो हरियाणा सरकार ने पुलिस फोर्स बढ़ा दी।
किसानों के बीच पहुंचीं मेघा पाटकर ने मांग की कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए। उसी से किसानों का भविष्य में भला हो सकता है। मौजूदा कृषि कानून किसान नहीं चाहते हैं। इन तीनों कानूनों को सरकार वापस ले। न्यूनतम समर्थन मूल्य जब तक सरकार लागू नहीं करेगी तब तक किसान मानने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में चारों दिशाओं में किसानों का आंदोलन तेजी से आगे बढ़ा है। अब राजस्थान से लगने वाले हरियाणा बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन तेज हो गया है। किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं लेकिन बीच में बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस का बड़ा रोड़ा है।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई को कमजोर नहीं पडऩे दिया जाएगा। इसके लिए 10 दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के साथ डटे हुए हैं और आगे दिल्ली की ओर कूच करना है। किसान आंदोलन से ज्यादा जुडऩे लग गए हैं। यह देखकर सरकार डरी हुई है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम