जयपुर। भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने बुधवार को जनगणना कार्य निदेशालय में नवीनीकृत डाटा सेंटर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जनगणना कार्य के निदेशक विष्णु चरण मल्लिक, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर बी.एल. मीणा एवं निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ओ.पी. बैरवा भी उपस्थित थे। डाटा सेंटर का नवीनीकरण सीपीड्ब्लूडी द्वारा किया गया है।
डॉ. जोशी ने बताया कि देश में पहली बार डिजीटल जनगणना करवाई जाएगी। प्री-टेस्ट 2019 के दौरान जनगणना का कार्य ऐप द्वारा अंग्रेजी भाषा में करवाया गया था। आगामी जनगणना के लिए यह एप 16 भाषाओं में तैयार करवा ली गई है एवं 18 भाषाओं में प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। करीब 30 लाख प्रगणक घर घर जाकर एप के माध्यम से जनगणना के आंकडे एकत्रित करेंगें। भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जनगणना निदेशालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।