देश में कोरोना संक्रमितों की मौतों के मामले में राजस्थान दसवें स्थान पर आया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर शुरु होने की चेतावनियों के बीच इस तथ्य से सुकून पाया जा सकता है कि राज्य में कोरोना से मरने वाले लोग देश के 19 राज्यों से भी कम है। राजस्थान की मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है। कम मौतों के मामले में राजस्थान देश में 10वें स्थान पर है। प्रदेश में जिस रफ्तार से नए रोगी बढ़ रहे हैं, उससे सरकार व चिकित्सा विभाग के लिए खतरे की घंटी बज रही है।

 

देश के 19 राज्यों की मृत्यु दर राजस्थान से अधिक है। राजस्थान में यह 0.90 प्रतिशत है। जबकि, पंजाब में 3.2, महाराष्ट्र में 2.6, गुजरात व सिक्किम में 2-2, पश्चिम बंगाल में 1.8, मध्यप्रदेश में 1.7, दिल्ली व उत्तराखंड में 1.6-1.6, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर में 1.5-1.5, गोवा में 1.4, कर्नाटक में 1.3, छत्तीसगढ़ व लद्दाख में 1.2-1.2, त्रिपुरा में 1.1 तथा हरियाणा व मणिपुर में 1-1 प्रतिशत मृत्यु दर है।

देश के 9 राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से मृत्यु दर राजस्थान से भी नीचे हैं। इनमें आंध्रप्रदेश में 0.8, केरल में 0.4, ओडिसा, नागालैंड, तेलंगाना, बिहार व असमें में 0.5-0.5, अरूणाचल प्रदेश में 0.3 तथा मिजोरम में 0.1 प्रतिशत मृत्युदर आंकी गई है। राजस्थान में कोरोना महामारी के कारण अब तक कुल मौतें 2101 हो चुकी हैं। इनमें से 49.61 प्रतिशत मौतें यानी 1043 मरीजों की जान सिर्फ 5 जिलों में गई हैं। इनमें जयपुर में 402, जोधपुर में 209, अजमेर में 160, बीकानेर में 153 तथा कोटा में 119 मरीज दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश के शेष 28 जिलों में 1058 मौतें हुई हैं, जो कुल मौतों का 50.35 प्रतिशत है।
राजस्थान में कुल सैंपलिंग का आंकड़ा 40 लाख 59 हजार 776 हो चुका है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 19 हजार 478 तक पहुंच चुकी है। जयपुर में अबतक सर्वाधिक 40 हजार 514 रोगी मिले हैं, जिनमें से 33 हजार 419 ठीक हो चुके हैं। जोधपुर में रोगियों की संख्या 34 हजार 394 है, इनमें से 29 हजार 383 स्वस्थ हो गए हैं। सर्वाधिक 6 हजार 693 भर्ती मरीज जयपुर में है। जबकि, जोधपुर में 4802 सक्रिय मरीज है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम