जयपुर
डिप्टी सीएम के ऑफिस के लिए कक्ष का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सचिवालय पहुंचे और पौंन घंटे तक मुख्य भवन, सीएमओ एवं मंत्रालयक भवन का अवलोकन कर यहां के प्रशासकीय ढांचे का जायजा लिया।
पायलट नेसचिवालय में मंत्रियों के कामकाज के तरीके और ऑफि स की जानकारी ली। वे सबसे पहले राजे सरकार में मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत के कक्ष में गए फिर उन्होंने पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के कक्ष में निरीक्षण किया। इसके बाद वे सीएमओ गए और वहां तीसरी, दूसरी, पहली मंजिल पर जायजा लिया। आईएफएस अधिकारी अरिजीत बनर्जी और के के पाठक से बातचीत की।
पायलट ने इसके बाद भूतल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे मंत्रालयिक भवन गए और वहां किस तरह मंत्रियों के कक्ष हैं और कैसे कार्य होता है। इन तमाम बिंदुओं पर बातचीत की।
पायलट मंगलवार को दिनभर अपने जालुपूरा स्थित आवास पर रहे और पार्टी विधायक एवं नेताओं से मुलाकात करते रहे। अल सुबह से प्रदेशभर से आए समर्थकों व आमजन से मिलते रहे। इस दौरान लोगों ने शुभकामनाएं दी।
पायलट से विधायक दानिश अबरार, बृजेन्द्र ओला, पीआर मीणा, बीडी कल्ला, रमेश मीना, विश्वेन्द्र सिंह, रामनिवास गावडिया सहित कईं अन्य विधायक मिले। हर विधायक से पायलट ने तकरीबन दो से तीन मिनट बंद कमरे में चर्चा की। फिर पायलट अचानक कहीं अकेले किसी से मिलने निकल पड़े।
बाद पायलट एक बार फि र जालूपुरा आवास पहुंचे और वहां से फि र वे सचिवायल निकल पड़े। सचिवायलट में विभिन्न भवनों के निरीक्षण के बाद एक बार फि र पायलयट अपने आवास आ गए जहां पर डीग कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह से पायलट की मंत्रणा हुई।