राजस्थान में डेंगू हुआ बेकाबू,मरीजों से वार्ड हुए फुल

liyaquat Ali
3 Min Read
प्रतीकात्मक फोटो

Jaipur News / Dainik reporter : राजस्थान में बरसात के बाद तेजी से फैल रहे एडीज मच्छर (Aedes mosquito)के कारण डेंगू(Dengue) के मरीज (patient) बढते ही जा रहे हैं। राज्य डेंगू बुखार से पीडित हजारों मरीज रोजाना निजी और सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए आ रहे हैं।

सरकारी आंकडो के अनुसार राज्य में डेंगू के मरीजों का आंकडा 7 हजार को पार कर गया है, हालांकि चिकित्सा विभाग अभी भी नियमित रूप से आंकडे जारी करने से पीछे हट रहा है।

इधर, सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी डेंगू बुखार के मरीजों से वार्ड फुल हो गए हैं। वहीं दिनों दिन इसकी ओपीडी बढती जा रही है जबकि सरकारी आंकडों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

राजधानी में पिछले दो सप्ताह में लगभग सभी निजी चिकित्सालयों के वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं और सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेड के नीचे भी जगह मिल पाना मुश्किल हो रहा है।

डेंगू के अलावा मौसमी बीमारियो के मरीजों ने भी अस्पतालों में ओपीडी बढा दी है। मच्छर जनित मलेरिया, वायरल और स्क्रब टायफस के पीडित भी इन दिनों सामने आ रहे हैं। हालांकि निजी अस्पतालों में बुखार के सभी मरीजों की डेंगू की जांच करवाई जा रही है जबकि सरकारी चिकित्सालयों में उन्हें दवाई देकर घर भेजा जा रहा है।

चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू बुखार का मुख्य वाहक एडीज मच्छर का प्रकोप नवम्बर के अंत तक कम हो जाएगा। अमूमन डेंगू बुखार भी बरसात के बाद सितम्बर, अक्टूबर और नवम्बर माह तक ही रहता है।

इसके बाद इसके मरीज भी कम हो जाते हैं। सर्दियों में इन मच्छरों के प्रजनन में दिक्कत आती है, इसके कारण इनका बढना रुक जाता है। घरो के साफ पानी में पनपने वालो एडीज इजिप्टी मच्छर डेंगू बुखार का जिम्मेदार होता है।

यह मच्छर सुबह और रात को ही काटता है और ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड पाता है। इस मच्छर के शरीर पर धारी होने के कारण इसे टाइगर मच्छर भी कहते हैं। इनके एक बार मे काटने से ही संक्रमण हो सकता है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.