महंगाई के खिलाफ कांग्रेस युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

युवा कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च

कार को रस्सियों से खींच कर जताया महंगाई का विरोध

जयपुर।पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस की कीमतों मैं हुई वृद्धि के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करके महंगाई कम करने की मांग की गई। राजधानी जयपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यालय से जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च निकाला और प्रधानमंत्री मोदी के पुतले की शव यात्रा भी निकाली।

पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोगरा और उपाध्यक्ष संजीता सिहाग के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी भी की और केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल की दरें कम करने की मांग की।इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

कार को रस्सी से खींच कर जताया विरोध

वही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल -डीजल की कीमतों की वृद्धि के विरोध में कार को रस्सियों से खींचा और कलेक्ट्रेट सर्किल तक खींच कर ले गए।इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ता गैस की खाली टंकी हाथ में लेकर विरोध करते हुए चल रहे थे। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि करके आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से हर एक चीज के दाम बढ़ रहे हैं और महंगाई आसमान छू रही है।घोगरा ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल -डीजल के दाम भी बढ़ाए और जब पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हुए तो पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ा रहे । घोगरा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अभी भी नही चेती और पेट्रोल -डीजल के दाम कम नहीं किए तो आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/