
दो वाहन चोरी की वारदाते करना स्वीकार
जयपुर। पुलिस ने बावरिया गैंग का एक सदस्य वाहन चोर दीपक शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया आरोपित ने पूछताछ में दो वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दीपक शर्मा(38) निवासी दौसा हाल कालवाड़ का रहने वाला है। आरोपित से थाना इलाके से दो वाहन चोरी की वारदात करना कबूला है। दीपक शर्मा शातिर बावरिया गैंग सदस्य दीपक उर्फ कोच्या व उसकी बहन मनभरी का साथी है। आरोपित बावरिया गैंग सदस्यों द्वारा की गई वारदातों में चोरी के माल को बिकवाने मे मुख्य भूमिका रही है। पुलिस ने आरोपित दीपक को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया।