नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने मामला

liyaquat Ali
4 Min Read

स्वयं की आॅनलाइन जॉब पोर्टल वेबसाइट खोल भोले भाले लोगों को बनाया शिकार
सभी आरोपित 20 जून तक पुलिस रिमांड़ पर
पुलिस पूछताछ में हो सकते है चौकाने वाले खुलासे

जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले सभी सात आरोपितों को सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपितों को पूछताछ के लिए 20 जून तक पुलिस रिमांड़ सौपा है। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपित एक कॉल सेंटर में काम करते थे ।

 

इसी दौरान उन्होंने अपनी स्वयं की एक आॅनलाइन जॉब पोर्टल सॉल्यूशन नाम से वेबसाइट तैयार कर भोले भाले गुमराह लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसाकर उनसे आॅनलाइन रुपए की ठगी करना शुरू कर दिया।

 

पुलिस ने आशंका जताई है कि पूछताछ में और भी कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है। साथ ही शहर में कितने लोगों को इन आरोपितों ने अपना शिकार बनाया है। इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। इन लोगों के खिलाफ फिलहाल एक ही ठगी का मामला थाने में दर्ज हुआ है।

थानाधिकारी संजय गोदारा ने बताया कि सात आरोपितों को एक पुलिस टीम द्वारा पिछले सप्ताह 73 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में कैलाश चन्द ठाकुर (27) निवासी हर्ष विहार दिल्ली, पवन कुमार (19)निवासी दिल्ली, कुलदीप कुमार (24) निवासी नोएडा यूपी, शशी भूषण मिश्रा (30) निवासी यूपी, रतन मिश्रा (32) निवासी अशोक नगर दिल्ली, विनय कुमार निवासी(26)मधुबनी बिहार व रामदीन सिंह (30)निवासी फिरोजाबाद यूपी के रहने वाले को अहमदाबाद से पकड़ गया है।

 

सभी आरोपितो ने पिछले एक साल में जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुम्बई, एमपी सहित कई शहरों में नौकरी लगवाने के नाम करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हंै।

 

दिल्ली जाने की फिराक में थे सभी आरोपित: पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपितो को अहमदाबाद पुलिस ने ठगी के मामले में पकड़ा। जहां से एक दिन पहले ही जमानत पर छूटकर दिल्ली जाने की फिराक में थे । तभी करणी विहार पुलिस टीम वहां पहुंची और सभी को पकड़कर जयपुर ले आई।
यह था मामला: पीड़ित महेश वैष्णव ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि था कि आॅनलाइन जॉब पोर्टल सलूशन आॅल जॉब पर जॉब लगवाने के नाम पर इंटरव्यू तथा अन्य बहानों से आरोपीगण द्वारा अलग-अलग कुल 73 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में उससे ट्रांजैक्शन करवाकर आॅनलाइन धोखाधड़ी की है।

WhatsApp Image 2018 06 18 at 5.36.49 PM
एक वर्ष में करोड रुपए की कर चुके है ठगी
पिछले एक वर्ष के दौरान आरोपितों द्वारा देश के विभिन्न इलाकों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान इत्यादि से लगभग 1 करोड रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपितों से और भी खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *