Jaipur News । राजस्थान में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है पुलिस के हर प्रयास के बाद भी अपराधी खाकी पर भारी पड़ रहे हैं महिलाओं से दुष्कर्म छेड़छाड़ गैंगरेप हत्याएं जैसी घटनाएं के बाद हद तो तब हो गई जब अपराधियों ने होटल पर खाना खाने रुके थानेदार और दीवान पर दो नकाबपोश युवकों ने दीवान पर फायरिंग कर उनकी गाड़ी लूट ले गए ।
जानकारी के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट में तैनात सीआई नरेंद्र सिंह चालक हेड कांस्टेबल मनेंद्र के साथ सोमवार देर रात जयपुर से सीकर आ रहे थे। निजी वाहन में दोनों बिना वर्दी( सिविल ड्रेस) में थे।
इस बीच देर रात करीब दो बजे वह सीकर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर गोरिया के पास श्री रोहित होटल एंड फेमिली रेस्टोरेंट पर रुके थे। यहां सीआई नरेंद्र सिंह शौचालय की तरफ चले गए।
इसी बीच पीछे से मास्क पहनकर आए दो बदमाशों ने चालक मनेंद्र के पास आए और गाड़ी मांगी। नहीं देने पर बदमाशों ने पहले हवा में फायरिंग की और फिर हेडकांस्टेबल के पेट में गोली मार दी। घटना में हेडकांस्टेबल मनेंद्र घायल हो गया।
जिससे चाबी छीनकर आरोपी तुरंत गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद हेडकांस्टेबल को नजदीकी लोगों की मदद से तुरंत सीकर के कल्याण अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। हेडकांस्टेबल के पेट मे गोली लगी बताते है । छानबीन मे घटना स्थल पर गोली का खोल मिला ।
अचानक हुई इस फायरिंग से जान थानेदार सहित होटल संचालक पोर्टल में बैठे अन्य रातों में हड़कंप सा मच गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। तुरंत नाकाबंदी कर पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।