एमबीसी आरक्षण का श्रेय केवल किरोड़ी बैसला को:गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक करोड़ी सिंह बैसला के निधन पर गुर्जर समाज में जहां शोक की लहर है वही राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी श्रद्धांजलि प्रकट करने बैसला की आवास में पहुंच रहे हैं। आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह वोट आसरा श्रद्धांजलि अर्पित करने बैंसला के आवास पर पहुंचे।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैसला के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए।

https://youtu.be/Ah3NCQWzgoo

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने जो संघर्ष किया है वह समाज कभी भूल नहीं सकता, आज जो भी समाज की उपलब्धि है एमबीसी में आरक्षण सबको मिल रहा है इसका श्रेय अगर किसी इंसान को जाता है तो वह केवल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला है। कर्नल बैंसला ने कौम को रास्ता दिखाया और कौम के लिए संघर्ष किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरे उनसे आत्मीय संबंध रहे हैं उन्हें किसान, गरीब और समाज की चिंता रहती थी। कई घंटों तक वह मुझ से वार्तालाप करते थे। मैं समझता हूं कि समाज की उनको कभी नहीं भूल सकता। आरक्षण की बात हो या देवनारायण योजना की बात हो यह सब उनकी देन है।

उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया है। उनकी आत्मा को शांति मिले उनके प्रशंसकों और समर्थकों को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना करता हूं।
आने वाली पीढ़ी भी उनके कामों को याद रखेगी।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने पहले देश की सेवा की और पूरे देश को एक और अखंड रखने में अपनी जवानी बिताई और उसके बाद उन्होंने समाज को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया।अहिंसात्मक तरीके से उन्होंने अपनी बात कही। बैंसला के योगदान को हजारों वर्षों तक याद किया जाएगा। घर घर में उनकी पूजा होगी इसकी वजह यह है कि समाज के युवाओं को जो नया जीवन मिला है,नौकरियां मिली है वह सब उन्हीं की देन है। वह आज हमारे बीच में नहीं है, विधि का विधान है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम