जयपुर
कांग्रेस सरकार में मंत्रिमण्डल गठन को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक कर मंत्रिमण्डल के सदस्यों के नाम फाइनल करने के लिए रवाना हो गए हैं। इसके लिए दोनों नेता अपने-अपने स्तर पर मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर दिल्ली पहुंच गए है। संभवत: 24 दिसम्बर को राजभवन में पहला मंत्रिमण्डल शपथ लेगा।
चूंकि राहुल ने सीएम विवाद सुलझाने के साथ ही मंत्रिमण्डल गठन में कोई विवाद नहीं हो इसके लिए गहलोत-पायलट दोनों से सूची मांगी है जिस पर दिल्ली में बातचीत होगी। गहलोत की नवगठित टीम में सामाजिक, भौगोलिक सहित लोकसभा चुनाव के सभी समीकरणों को ध्यान में रखा जाएगा। इसलिए शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली बैठक अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन के पहले दौर में आकार छोटा रहेगा।
कांग्रेस हाईकमान का मानना है कि कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव है इसलिए गहलोत और पायलट दोनों को बैंलेंस करके चलना है। इस बारे में दोनों नेताओं को भी निर्देश दिए गए है। मंत्रिमण्डल गठन में अनुभव और युवा का मिश्रण होगा। राहुल की अप्रूवल के बाद ही मंत्रिमण्डल विस्तार किया जाएगा।
पायलट ने गुरुवार को 15 जीआरजी में एआईसीसी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे से लोकसभा चुनाव तथा मंत्रिमण्डल गठन को लेकर मंत्रणा की। बैठक में पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। बैठक के बाद पाण्डे ने कहा कि लोकसभा चुनाव और संगठनात्मक बदलाव पर चर्चा की है। मंत्रिमण्डल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सलाह से विस्तार होगा।