कोरोना संक्रमण तीसरी लहर, शासन और प्रशासन का लचीलापन पडेगा भारी,8 को…कोई …

Jaipur News / भीलवाडा। दुनिया सहित देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी में लहर कोहराम मचाने के लिए दस्तक दे चुकी है और इस बार का कोहराम दूसरी लहर से भी भयावह होगा । ऐसी चेतावनी चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा दी जाने के बाद भी न तो शासन और नहीं प्रशासन सजग है और आम जनता का तो क्या कहना ।

राजस्थान मे वर्तमान में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से काफी मुक्त होकर राहत की सांस ले रहा है और कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप कम होने के साथ ही राजस्थान सरकार ने भी धीरे-धीरे राहत देते हुए कई छूटें प्रदान कर दी है ।

और प्रदेश का आमजन भी यह मान चुका है कि अब राजस्थान से करो ना जा चुका है लेकिन डब्ल्यूएचओ और देश के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बार-बार यह चेतावनी दी जा रही है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर तेजी के साथ आएगी और वर्तमान में देश के कुछ राज्यों में मे तीसरी लहर ने दस्तक भी दे दी है।

गाइडलाइन कागजों में  सीमित, धरातल पर कुछ ..

राजस्थान सरकार ने तीसरी संभावित लहर को लेकर गाइडलाइन भी जारी की हुई है लेकिन वह गाइडलाइन केवल कागजों में सीमित होकर धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो रही है और नहीं उसका क्रियान्वयन शासन और प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है ।

शासन और प्रशासन के इस लचीलापन के कारण आमजन ने गाइडलाइन को तो पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है और मास्क लगाना तो पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है और सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर तो बिल्कुल ही नदारद हो गए हैं । ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर कितना तेजी से गिर जाएगी यह अनुमान लगाया जा सकता है।

 

हरियाली अमावस्यासपर पर्यटक स्थलों  पर उमडेगी भीड ,रोकने की कोई..

शासन प्रशासन का लचीलापन हर जगह और हर कार्यक्रमों में चाय व राजनीति को धार्मिक हो या सामूहिक हो सब जगह देखने को मिल रहा है यहां तक कि सरकारी कार्यालयों में भी नो मास्क नो एंट्री पूरी तरह से नदारद हो चुकी है ।

वर्तमान में सावन मास का महीना चल रहा है और इस महा मैं 3 दिन बाद 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या है और प्रदेश में सभी जगह अच्छी खासी बारिश होने के कारण चारों और हरीतिमा छाई हुई है।

विशेषकर पर्यटक स्थलों पर और ऐसे में 8 अगस्त को संयोगवश रविवार भी होने से भीलवाड़ा जिले सहित प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर इस बार जमकर पर्यटकों की भीड़ उमडने वाली है ।

लेकिन शासन और प्रशासन ने इस भीड़ को रोकने के लिए अभी तक ने कोई दिशा निर्देश जारी किए हैं और ना कोई ऐसी व्यवस्था की है कि पर्यटक स्थलों पर यह भीड़ ना पहुंचे ।