Constable Recruitment 2021: सीआईडी सीबी में शारीरिक दक्षता-मापतौल परीक्षा का परिणाम जारी, 53 अभ्यर्थियों को लिया चयन सूची

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर । सीआईडी क्राईम ब्रांच जयपुर में कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी के वर्गवार 46 रिक्त पदों एवं कांस्टेबल चालक के 7 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 28 अक्टूबर को आयोजित की गई शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा में गठित बोर्ड द्वारा 53 अभ्यार्थियों को कांस्टेबल सामान्य व चालक ड्यूटी की चयन सूची में लिया है।

उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध राजस्थान राहुल कोटोकी ने बताया कि चयन सूची में लिए गए इन 53 अभ्यार्थियों को 16 नवंबर प्रातः 8 बजे जलमहल स्थित सीआईडी सीबी लाईन में पहुंचना है। जहां इनके स्वास्थ्य की जांच के साथ दस्तावेजों एवं शपथ पत्रों की जांच की जायेगी।

ब्लूएड एप्प से दोस्ती फिर ऐसा काम जिससे आपकी रूह कांप जाए, हिस्ट्रीशीटर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

डीआईजी  कोटोकी ने बताया कि चयन सूची पर लिए गए सभी अभ्यर्थी नियत तारीख और स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज-चरित्र सत्यापन हेतु समस्त मूल दस्तावेज व इन दस्तावेजों की स्वयं स्वप्रमाणित 2-2 छाया प्रति के साथ दहेज नहीं लेने संबंधी, 1 जून 2002 के पश्चात 2 से अधिक जीवित संतान नहीं होने संबंधी, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने सम्बन्धी,

आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के सम्बन्धी, धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र तथा 10 पासपोर्ट साइज नवीनतम रंगीन फोटो सहित उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड करने के साथ ही उनके कार्यालय एवं जलमहल स्थित सीआईडी सीबी लाईन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। अभ्यार्थियों को विज्ञप्ति में दिए गए सभी दस्तावेज मूल एवं छायाप्रतियों के साथ लाने होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम