
Jaipur News। बीकानेर जिले के गंगाशहर थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल ने गुरुवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोड़बीड़ रेलवे फाटक के पास कांस्टेबल ट्रेन के आगे कूद गया। आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कांस्टेबल बाबूलाल 2013 में पुलिस सेवा में चयनित हुआ था और गंगाशहर थाना में कार्यरत था। वह जसरासर थाना क्षेत्र का निवासी था।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चला है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।