करौली हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
Ashok Gehlot

करौली हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

जयपुर। करौल हिंसा के मामले की जांच के लिए गठित कांग्रेस की 3 सदस्यीय कमेटी ने घटनास्थल का दौरा कर अपने रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौप दी है।कांग्रेस की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में करौली हिंसा के लिए दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही कमेटी ने घटनास्थल का दौरा कर 39 दुकानों को चिन्हित किया है जहां पर आगजनी से नुकसान हुआ है, कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के सचिव ललित यादव ने बताया कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में हिंसा के लिए दोनों पक्षों को जिम्मेदार बताया है। मुख्यमंत्री को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक भगवा रैली के दौरान डीजे के जरिए भड़काऊ स्लोगन चल रहे थे जिससे दूसरे पक्ष ने आक्रोशित होकर पत्थरबाजी की और उसके बाद आगजनी और हिंसा हुई।
कमेटी के सदस्य ललित यादव ने बताया कि कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में वीडियो फुटेज में हिंसा करते हुए नजारे लोगों पर कार्रवाई की सिफारिश मुख्यमंत्री से की है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जो-जो भी लोग वीडियो फुटेज में हिंसा करते हुए नजर आ रहे हैं उन सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म और मजहब के हो।
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में करौली हिंसा के दौरान आगजनी से हुए नुकसान के मुआवजा देने की सिफारिश की है।गौरतलब है कि करौली हिंसा के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने करौली हिंसा की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर कमेटी को घटनास्थल का मौका मुआयना करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। कमेटी में विधायक रफीक खान, डॉ जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस के सचिव ललित यादव को शामिल किया गया था।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/