सचिन पायलट पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अब्दुल्ला कुट्टी का पुतला दहन किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Jaipur News।  भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी द्वारा सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी के विरोध में सादिक चौहान पूर्व प्रवक्ता पैनलिस्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में अब्दुल्ला कुट्टी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन रामगंज बाजार में किया।

सादिक चौहान ने कहा कि अब्दुल्ला कुट्टी ने जो बयान दिया है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अब्दुल्ला कुट्टी वामदल पार्टी से निष्कासित किया गया व्यक्ति है और कुट्टी जिस तरह आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं, भाजपा सचिन पायलट  की लोकप्रियता से घबराकर मुस्लिम नेताओ की आड़ ले रही है।

भारतीय जनता पार्टी सरकार शासित प्रदेशों में जिस तरीके से अल्पसंख्यको पर अत्याचार हो रहे हैं उनको छुपा कर सचिन पायलट जी पर बयान देना उनको शोभा नहीं देता।

सचिन पायलट  पर छत्तीस कौमो का आशीर्वाद है उनकी मेहनत पर परिश्रम से राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी थी हमे अब्दुल्ला कुट्टी संघी विचारधारा के लोग जो हमे बाटना चाहते हैं, भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता षड़यंत्र रच रच कर फेल हो चुके हैं।

मुस्लिम नेताओं को आगे कर कर कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट पर हमला कर रही है लेकिन हम जवाब देना चाहता है कि राजस्थान प्रदेश की जनता सचिन पायलट की कार्यकुशलता में विश्वास करते हैं उनको मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं ।

कांग्रेस पार्टी की आन बान शान है राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व विहीन पार्टी है 2023 में भी हम सरकार बनाएंगे।

डॉक्टर नफीस अहमद, इमरान बैग, इरफान खान, संजय शेखावत, आजाद सिंह, अकील शेख, फैजान रहमानी, अरशद खान, याक़ूब खान, अंसार भाई, शकील अहमद, सादिक रहमानी, रमीज खान, आरिफ मोहम्मद, सद्दाम हुसैन कांग्रेस कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.