जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा करेगें खाचरियावास
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास “भ्रष्टाचार मिटाओ-भाजपा भगाओ” यात्रा शुरू करेंगे। आज 20 जून, 2018 प्रातः 11 बजे भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षों में किये गये भ्रष्टाचार से त्रस्त लोगों को निजात दिलाने के लिये एवं भाजपा सरकार को भगाने के लिये कांग्रेस पार्टी राजधानी जयपुर की सड़कों पर उतरेगी।
खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार से परेशान है। इसलिये कल सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस पदाधिकारी व सैकडों कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ पदयात्रा शुरू करेगें। पहले दिन यह पदयात्रा चांदपोल बाजार होते हुये छोटी चौपड़ तक जायेगी, उसके बाद पदयात्रा का अभियान भाजपा सरकार को भगाने के लिये जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जायेगा। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिये सभी विधानसभा क्षेत्रों में वे स्वयं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करेंगे।
खाचरियावास ने कहा कि इन साढ़े चार वर्षों में राजस्थान प्रदेश की जनता से किये गये भाजपा सरकार के वादों को आज तक पूरा नहीं किया गया है। इसके विपरीत 45 हजार करोड़ का खान घोटाला, 2600 करोड़ का स्मार्ट सिटी घोटाला, रिंग रोड़ घोटाला, द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट घोटाला, जलदाय विभाग घोटाला, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग का घोटाला, बिजली विभाग घोटाला, परिवहन विभाग के घोटाले, कृषि विभाग घोटाले सहित कई घोटाले जनता के सामने उजागर हुये हैं। राजधानी जयपुर में नगर निगम और जेडीए भ्रष्टाचार के अडडे बने हुये हैं। प्रदेश में आम जनता से खुलेआम चौथ वसूली की जा रही है, भाजपा सरकार के मंत्री और नेता घमण्ड में चूर होकर अपनी फिटनेस के वीडियो वायरल कर रहे हैं, ऐसे वीडियो डालने से जनता का पेट भरने वाला नहीं है। भाजपा सरकार को साढ़े चार वर्षों में किये गये भ्रष्टाचार का जवाब जनता को देना होगा।
श्रीनाथजी के दर्शन कर लौट पर पलटी वैन, तीन की मौत, तेरह घायल
खाचरियावास ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब चार महीने बाद होने वाले चुनावों में भ्रष्टाचार मिटाने के लिये प्रदेश की जनता सरकार से भाजपा को हटाकर, प्रदेश से बाहर भगाये जिससे प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो सके।