
जयपुर। कांग्रेस के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार कार्रवाई के विरोध और ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में प्रदेश में बड़ा आंदोलन शुरू करने को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
दोपहर 12 बजे पीसीसी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और जयपुर शहर के जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो 21 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ प्रदेश भर में बड़े आंदोलन किए जाएंगे। आंदोलन की रणनीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस की बैठक में मंथन होना है। बताया जाता है कि 21 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस की ओर से ईडी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी है, जिसमें 13 जिलों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों और हस्ताक्षर अभियान शुरू करने को लेकर चर्चा होगी।
बताया जाता है कि बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भी अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे। बताया जाता है कि आज दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में संगठन की आगामी कामकाज और रणनीति को लेकर भी चर्चा होनी है। इसके अलावा अगले महीने से शुरू होने वाले भारत जोड़ो अभियान पदयात्रा को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।बैठक में प्रदेश में साल 2023 में वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी कि आखिर किस तरह से बूथ वाइज संगठन को मजबूत करना है और युवाओं पर फोकस करना है।
21 जुलाई को सोनियां गांधी की पेशी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नोटिस जारी करके 21 जुलाई को पेश होने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस देश भर में आंदोलन शुरू करेगी। इसी कड़ी में राजस्थान में भी 21 जुलाई से बड़े आंदोलन शुरू किया जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले बीते माह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी लगातार ईडी ने पूछताछ की थी, जिसके विरोध में कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किए थे और अपनी गिरफ्तारियां दी थीं।