कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का वीर सावरकर और हिन्दू राष्ट्र प्रेम,गहलोत व डोटासरा के लिए पड़ सकता है भारी

Firoz Usmani
2 Min Read
File Photo

Jaipur News(फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान कांग्रेस भी अब हिन्दू राष्ट्र का समर्थन व वीर सावरकर की विचारधारा वाली पार्टी बन गई है, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिस तरह से वीर सावरकर को आज़ादी की लड़ाई का सिपाही बताते हुए उनके विचारों का बखान किया है राहुल गांधी के विचारो से पूरी तरह विपरित है ऐसे मे क्या पार्टी आलाकमान राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएगा ?

 

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से हटकर दिए गए राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग को जायज़ ठहराते हुए वीर सावरकर को आज़ादी के आंदोलन के शामिल होने वाले बयान दिया है। जबकि हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के लोगों को चेताया था कि आरएसएस व संघ विचारधारा वाले लोगों के लिए कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाए, इनकी जगह कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग शामिल किए जाए।

इसके बाद भी ऐसा बयान देना साबित करता है कि राजस्थान कांग्रेस में आलकमान की बातों का कोई खासा असर होता नही है। डोटासरा का ये बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें और बढ़ाने वाला है।

डोटासरा ने वीर सावरकर की हिन्दू राष्ट्र बात को पूरी तरह जायज़ बताया है, वही दूसरी और राहुल गांधी ने एक साल पूर्व कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नही,में मर जाऊंगा लेकिन माफी नही मांगूगा, इसके बाद हाल ही में राहुल गांधी ने आरएसएस व संघ विचारधारा वाले लोगों को कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने वाला बयान भी दिया था।

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि राहुल गांधी के पार्टी को चेताने के बाद भी इस तरह का बयान देना वो भी एक प्रदेशाध्यक्ष द्वारा बताता है राजस्थान कांग्रेस में आलकमान की कमान ढीली होना बताता है। कुल मिलाकर प्रदेश कांग्रेस पर अब भगवा रंग चढ़ने लगा है। कांग्रेस भी अब वीर सावरकरमयी पार्टी हो गई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।