कांग्रेस प्रदेश प्रभारी 52 विधायकों से करेंगे रायशुमारी

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Jaipur News। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की विधायकों के साथ रायशुमारी का आज दूसरा दिन है। अजमेर जिले के विधायकों से रायशुमारी की शुरुआत है, दिनभर में 20 जिलों के 52 विधायकों से माकन वन टू वन चर्चा कर उनकी राय जानेंगे।

रायशुमारी के बाद शाम को सभी विधायकों को मुख्यमंत्री की तरफ से सीएम निवास पर डिनर दिया जाएगा। इसमें माकन भी शामिल होंगे। माकन दो दिवसीय रायशुमारी के लिए जयपुर आए हैं, लेकिन अब वे शुक्रवार को भी जयपुर में रहेंगे।

शुक्रवार को वे पीसीसी में पाटीZ पदाधिकारियों से सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर फीडबैक लेंगे। इसी दौरान जिलों के प्रभारी पदाधिकारियों से जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी।

अजय माकन की रायशुमारी के दूसरे दिन टोंक का भी नंबर है, लेकिन टोंक से विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट माकन की रायशुमारी में नहीं आएंगे। पायलट दो दिन से दिल्ली में हैं और माकन के जयपुर आने से पहले करीब घंटे भर तक उनसे चर्चा कर चुके हैं।

दूसरे दिन की रायशुमारी से पहले सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि इस मंथन से अमृत निकलेगा। जिसके मन में जो बात होगी वह करेगा। हाईकमान के सामने बात रखने का सबको हक है।

इसे दूसरे तरीके से जोड़कर नहीं देखें। मंत्रिमंडल फेरबदल एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। कब क्या होगा, यह सब हाईकमान तय करेगा। इस फीडबैक कार्यक्रम को केवल मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर नहीं देखें। हाईकमान किसी पार्टी का हो उसकी सत्ता सर्वोच्च होती है।

ईश्वर के लिए जैसे सब समान हैं वैसे ही हाईकमान के लिए सब कार्यकर्ता बराबर होते हैं। हाईकमान से सब आशान्वित रहते हैं। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने हमेशा हाईकमान के आदेशों की पालना की हैं । क्या होगा, क्या हो रहा है की खबरों के बावजूद हम मजबूत हैं ।

रायशुमारी के पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी कई विधायक मंत्रियों की शिकायत कर रहे हैं। निशाने पर वे ही मंत्री हैं जो कल थे। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला आज भी कई विधायकों के निशाने पर हैं।

मंत्रियों पर विधायकों के काम नहीं करने, ठीक से बर्ताव नहीं करने जैसे आरोप हैं। इन आरोपों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में फीडबैक कोई नई बात नहीं है।

इससे आलाकमान तक कार्यकर्ता की बात पहुंचती है, जिन मंत्रियों के शिकायतों की बात हो रही है, वे नियोजित है। इन बातों का कोई मतलब नहीं है। सभी मंत्री अपने-अपने विभागों में बेहतर काम कर रहे है। जो दिख रहा है, वो है नहीं और जो है वो दिख नहीं रहा है।

दूसरे दिन इन 20 जिलों के विधायकों से बात

माकन गुरुवार को 20 जिलों के 52 विधायकों से वन टू वन चर्चा कर रहे है। अजमेर से शुरुआत हुई है। इसके बाद वे नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। लंच ब्रेक के बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.