खाद्य पदार्थों में पांच फिर फ़ीसदी GST के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। खाद्य पदार्थों में 5 फ़ीसदी जीएसटी के विरोध में आज जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किए गए। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री और शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से 5 फ़ीसदी जीएसटी को वापस लेने की मांग की।

रविवार को भी 250 वार्डों में होगा प्रदर्शन

इधर खाद्य पदार्थों में 5 फ़ीसदी जीएसटी के विरोध में शहर कांग्रेस की ओर से रविवार को भी 250 वार्डों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री और निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगाकर गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रविवार को सभी 250 वार्डों में प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान और पदयात्रा भी शुरू की जाएंगी।

केंद्र में इतनी सरकारें रहीं किसी ने नहीं लगाया टैक्स

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आजादी से लेकर केंद्र में इतनी सरकारें रहीं, कांग्रेस की भी सरकार रही, जनता पार्टी की सरकार भी रही और अटल बिहारी वाजपेई भी प्रधानमंत्री रहे लेकिन कभी किसी सरकार ने आटे पर टैक्स नहीं लगाया। यह पहली सरकार है जिसने आटे और चावल र टैक्स लगाया है और गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी ने देश का अमन चैन छीन लिया और अब आटा और चावल पर भी टैक्स लगाकर गरीब का भोजन भी छीन रहे हैं।

भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कानून बने

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज देश में हिंसा और नफरत का माहौल बन चुका है धर्म को लेकर भड़काऊ बयान किए जाते हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि संसद में कानून पारित किया जाए और चाहे वह किसी भी धर्म का हो, अगर कोई भड़काऊ बयान देता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/