कांग्रेस संगठन चुनाव : पीसीसी मेंबर्स में परिवारवाद को लेकर बचाव में उतरे नेता

Congress organization elections: Leaders came to the rescue in PCC members regarding familyism

जयपुर। कांग्रेस संगठन चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस में नियुक्त  400 पीसीसी मेंबर में परिवारवाद को लेकर नेता बचाव करते हुए नजर आए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि परिवारवाद किस दल में नहीं है तो वहीं कई नेताओं ने परिवारवाद को लेकर अनभिज्ञता ही जताई। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी मेंबर्स की बैठक समाप्त होने के बाद परिवारवाद के सवाल पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों की सूची सामने आ चुकी है। इस पर अब बहस नहीं होनी चाहिए जो भी है सब के सामने है।

वही कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने परिवारवाद का बचाव करते हुए कहा कि परिवारवाद किस पार्टी में नहीं है सभी दलों में परिवारवाद है। सभी की सहमति से सदस्य बनाए जाते हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि उन्हें इस मामले में जानकारी नहीं है किस नेता का बेटा और बेटी पीसीसी मेंबर बने हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के कई मंत्री- विधायकों और पार्टी नेताओं ने अपने पुत्र- पुत्रियों, पत्नी और भाइयों को प्रदेश कांग्रेस का सदस्य बनाया है जिसे लेकर कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया ही विवादों में घिर गई है।

खुदरा उर्वरक फर्म का प्राधिकार पत्र निलंबित

टोंक,। जिले में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर कृषि विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन खाद बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि शनिवार को कृषि विभाग की 9 टीमों द्वारा जिले में खाद- बीज प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

इसी के तहत मैसर्स विवेकानंद ट्रेडिंग कंपनी, सोप द्वारा डीएपी की जानकारी कृषि विभाग को नहीं दिए जाने एवं अपनी मर्जी से वितरित किए जाने का दोषी मानते हुए फर्म का खुदरा उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है।