जयपुर
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया ने कहा है कि कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानती जरूर है पर कभी अनुसूचित जाति वर्ग को आगे लाने के कोई काम नहीं किया। जटिया ने गुरूवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न भी भाजपा की सरकार ने दिया। भाजपा ने बाबा साहेब के जन्म स्थल तथा उनके जीवन से जुड़े हुए स्थानों पर अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए है। संविधान दिवस मनाने का कार्य भी पहली बार भाजपा सरकार ने ही किया है। अम्बेड़कर जिस वर्ग के प्रतीक बन गये थे उस वर्ग की भी कांग्रेस ने कभी मदद नहीं की।
केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जटिया ने कहा कि जन धन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना तथा आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से सरकार ने आमजन को राहत देने का काम किया है। आर्थिक आधार पर गरीब वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले के माध्यम से केन्द्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे लाने का काम किया है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 जनवरी को नागपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में केन्द्र सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी। जटिया ने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान से 250 तथा देशभर के लगभग 5 हजार भाजपा के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
जटिया ने कहा कि भाजपा सभी समाजों को साथ लेकर केन्द्र में पुन: सरकार बनायेगी। कांग्रेस का निरन्तर पराभव हो रहा है। इसलिए कांग्रेस बेमेल समझौते करने को भी तैयार है।