कांग्रेस सांसद तिवारी का आरोप, चुनी हुई सरकारों को गिराना भाजपा का प्रिय खेल

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिस तरह से रियासत काल में राजा महाराजाओं का प्रिय खेल शतरंज होता था उसी तरह से मोदी सरकार में बीजेपी का प्रिय खेल चुनी हुई सरकारों को धनबल और जांच एजेंसियों के जरिए गिराना है, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया।

प्रमोद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि मोदी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है, जिस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी भाषा-धर्म, जाति, नस्ल, क्षेत्रवाद के आधार पर लोगों को बांट कर राज करती थी, उसी तरह से केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा भी धर्म- जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर लोगों पर बैठकर देश में राज करना चाहती है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज करते थे वही काम आज केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी कर रही है। देश का इतिहास साक्षी है जब-जब हमें धर्म और भाषा के नाम पर बांटा गया हैं तो हम कमजोर ही नहीं बल्कि गुलाम हुए हैं और जब धर्म और जाति से ऊपर उठकर काम किया है तो देश मजबूत हुआ है और भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है।

तिवारी ने कहा कि यूपीए सरकार ने अपने शासनकाल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था और केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 8 साल के शासन में 23 करोड़ों लोगों को जिन्हें कांग्रेस की यूपी सरकार ने गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था उन्हें वापस गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिया।

तिवारी ने कहा कि 2014 में सरकार बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने देश को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद देश की भलाई का तो कोई काम नहीं किया और चंद उद्योगपतियों का ही भला किया, उनमें भी खासकर दो ही उद्योगपति ऐसें हैं जिन पर सबसे ज्यादा मेहरबानी रही।

मोदी सरकार हम दो हमारे दो के फॉर्मूले पर ही काम रही है। प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि जो व्यक्ति पूरा कर्जे में डूबा हुआ था वो आज एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है और दुनिया का नंबर 3 धनवान व्यक्ति बन गया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने के पीछे मकसद यही है कि आज देश में जो हालात बने हुए हैं, देश को बचाने और लोगों में जन जागरूकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है।

यह इसलिए हो पाया क्योंकि आजादी के बाद 70 सालों में देश की जो संपत्तियां थी वो इंन दो उद्योग पतियों को बेच दी गई, और वो भी नाम मात्र के पैसे पर, आज ट्रेन, एयरपोर्ट बंदरगाह सब अडानी को सौंप दिए हैं वो दिन दूर नहीं जब भारतीय रेल की जगह अडानी रेल चलने लगेंगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह संभव ही नहीं है कि जो व्यक्ति कर्जे में डूबा हुआ हो वो 8 साल में दुनिया का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन जाए, यह इमानदारी के बिजनेस से संभव नहीं है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज देश के सामने तीन बड़ी चुनौती है बेरोजगारी, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक केंद्रीकरण तीन प्रमुख समस्याएं हैं आज देश में गरीब और गरीब हो रहा है और अमीर और अमीर हो रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम