कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हनीट्रेप में फंसाने की जताई संभावनाएं

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समर्थक चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने एक बार फिर अपने विरोधियों के खिलाफ बिना नाम लिए मोर्चा खोलते हुए।

विरोधियों पर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाया है । विधायक सोंलकी के इन आरोप से राजस्थान की सियासत मे एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है ।

सोलंकी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरे पीछे ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं को लगा दिया। जो महिलाएं ब्लैकमेल करती हैं, उन्होंने वीडियो कॉल किया। सोंलकी ऋए कहा की उनकी आवाज को दबाने के लिए विरोधी कुछ भी करा सकते हैं। सोलंकी ने कहा कि हनीट्रैप में भी फंसाया जा सकता है। षड्यंत्र तो बहुत समय से चल रहे हैं। मैं न पहले दबा, न आगे दबूंगा।

मैंने इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बात की है। मेरा मुकदमा आज तक नहीं दर्ज किया गया। विधायक सोलंकी ने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा विरोधी खेमे की तरफ ही था।

जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में वेद सोलंकी को संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल की रिपोर्ट में क्रॉस वोटिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके विरोध में सोलंकी समर्थकों सहित दिल्ली गए और सबूत पेश किए।

इस मामले में आरोप-प्रत्याारोप के बाद अब सोलंकी ने हनीट्रैप् की साजिश के आरोप लगाकर कांग्रेस के लिए नया संकट खड़ा कर दिया है। सत्ताधारी पार्टी का विधायक ही सत्ता खेमे पर हनी ट्रैप की साजिश का आरोप लगा रहा है। ऐसे में भाजपा इसे मुद्दा बना सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम