जयपुर। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। इसके लिए नई दिल्ली में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें पार्टी के वरिष्ठï नेताओं ने भाग लिया तथा राहुल गांधी के बताए फार्मूले के अनुसार प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया।
कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा की उपस्थिति में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ सह प्रभारी भी उपस्थित रहे। बैठक में विधानसभावार संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई।
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 12 या 13 नवंबर को आ सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को होने वाली बैठक के बाद सूची जारी होगी। नई दिल्ली के 15 जीआरजी में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की सात घंटे तक चली मैराथन बैठक में प्रदेश की सभी 200 सीटों पर कमेटी सदस्यों ने चर्चा की।
तेलंगाना होने की वजह से पूर्व सीएम और संगठन महामंत्री अशोक गहलोत बैठक में शामिल नहीं हो पाए। स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पाण्डे सहित चारों सह प्रभारी बैठक में मौजूद रहे। कमेटी की रविवार को भी बैठक होने वाली थी, लेकिन शैलजा ने कहा कि अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने की संभावना कम है, ऐसे में सीईसी में ही चर्चा करके उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
पहली सूची में करीब 100 उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। इसी सूची में उन नामों को ही शामिल किया जाएगा, जिन पर या तो विरोध कम है या बिल्कुल नहीं है। कमेटी सदस्यों ने बैठक में सभी 200 सीटों पर नामों को लेकर मंथन किया। एक-एक सीट पर बारीकी से चर्चा की गई। वहां की मौजूदा स्थिति, पार्टी के सर्वे और राजनीतिक समीकरणों के साथ जातिगत समीकरणों को देखा गया।
कमेटी की ओर से ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम भेजे जाएंगे। इसे लेकर ही पूरी बैठक में मंथन किया गया। ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए हैं और इन्हें सीईसी से मंजूर करवाकर नाम घोषित करवाए जाएंगे। जिन सीटों पर दो या इससे ज्यादा नाम हैं, उनके लिए सीईसी में चर्चा के बाद नाम फाइनल होंगे। सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही हैं, ऐसे में पार्टी की दूसरी सूची भी जल्द ही आएगी।
बैठक के दौरान पूर्व सांसद अश्क अली टांक, विश्वेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को चर्चा के लिए बुलाया गया। सभी नेताओं से स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों ने 15 से 20 मिनट चर्चा की। टांक ने फतेहपुर शेखावाटी से दावेदारी जताई है, लेकिन उन्हें जयपुर के आदर्श नगर या किशनपोल से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसी तरह बाबूलाल नागर के पुत्र को टिकट देने की चर्चा है। विश्वेंद्र सिंह से भरतपुर सीटों को लेकर चर्चा की गई।