कांग्रेस नेतृत्व लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। सभी 25 लोकसभा सीटों पर सामाजिक, राजनीतिक फीडबैक के साथ ही संभावित प्रत्याशी और विधानसभा चुनाव में रही कमियों को चिह्लिïत कर सर्वे करवाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट तथा प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फीडबैक रिपोर्ट बनाने के काम में पीसीसी के सह प्रभारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। ये रिपोर्ट उम्मीदवार चयन का हिस्सा होगी। पायलट ने कांग्रेस के वॉर रूम को सक्रिय कर दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी से विधानसभा वार रिपोर्ट तैयार करवाने के भी निर्देश दिए है। उम्मीदवारों चयन को लेकर गोपनीय स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पायलट की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को करारी पटकनी देकर कम से कम 20 सीटों पर जीत दर्ज करें।
चूंकि विधानसभा चुनाव में मारवाड़, मेवाड़ और हाड़ौती में जो उम्मीद कांग्रेस को थी वह पूरी नहीं हो पाई। इन क्षेत्रों में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। लिहाजा इन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पार्टी ने पाली, जालोर, सिरोही, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों को कमजोर माना है।
वागड़ में इस बार नई पार्टी बीटीपी ने आश्चर्यचकित करते हुए दो सीटें जीतकर सभी का चौका दिया लिहाजा कांग्रेस अपने परम्परागत वोटबैंक को लेकर खासी चिंता में है। इसको लेकर भी विशेष रिपोर्ट बन रही है।
Jaipur News । प्रदेश भाजपा मुख्यालय जयपुर में शुक्रवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर व अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में […]
जयपुर/ आईएएस की तबादला सूची के बाद अब सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा आर ए एस और भारतीय पुलिस सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादलों की की कवायद शुरू कर दी है और तबादला सूची पर मंथन किया जाकर लगभग सूची बन चुकी है। सूत्रो के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के बाद कभी […]
जयपुर सीकर जिले की थाना अजीतगढ़ पुलिस ने डिग्गी डकैती के मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर मक्खन मीणा व एक अन्य अभियुक्त को हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डकैती व हत्या के केस में मक्खन 17 साल की सजा काटकर 3 वर्ष पूर्व ही जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने […]