जयपुर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान ही हाडोती क्षेत्र के जिला कलेक्टर के एकस(X) अकाउंट पर कांग्रेस प्रत्याशी जिंदाबाद की पोस्ट वायरल होने के बाद बवाल मच गया और इस घटनाक्रम को लेकर तीन महिला अधिकारियों पर गाज गिर गई है।
हाडोती अंचल के कोटा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस के टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रहलाद गुंजन को लेकर कोटा के जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के एकस(X) अकाउंट पर राजनीतिक पोस्ट की गई। कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के 31 मार्च को नामांकन रैली के बाद प्रहलाद गुंजन ने अपने एक्स(X) अकाउंट पर धन्यवाद पोस्ट की थी और इसी पोस्ट पर 1 अप्रैल शाम को 4:00 बजे जगा कलेक्टर के अधिकृत X अकाउंट से प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद लिखा गया पोस्ट हुआ इस पोस्ट की जानकारी मिलते ही बवाल मच गया ।

हालांकि जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने तत्काल इस पोस्ट को डिलीट करवा कर आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण जवाहरलाल जैन से घटना की जांच कराई और प्रारंभिक जांच में सूचना सहायक बृजबाला मीणा तथा पीआरओ रचना शर्मा और एपीआरओ आकांक्षा शर्मा को दोषी पाया।
इस पर जिला कलेक्टर गोस्वामी ने रचना शर्मा और आकांक्षा शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 के तहत थमाई तथा सूचना सहायक बृजबाला मीणा को नियम 1998 की धारा 16 में चार सीट जारी करने के साथ ही निलंबित कर दिया है।