मुम्बई में गंभीर रोगियों को रियायती दर पर आवास की सुविधा

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News / dainik reporters :गंभीर बीमारियों के इलाज (Treatment of serious diseases)के लिए मुम्बई (Mumbai)जाने वाले राजस्थान के निवासियों को वाशी, नवी मुम्बई स्थित राजस्थान भवन (Rajasthan Bhawan)में रियायती दर पर आवास (Discounted accommodation)और भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot) ने  गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों के हित में यह संवेदनशील निर्णय किया है।

गौरतलब है कि कैंसर, हृदय, अल्जाइमर, किडनी, लिवर के गंभीर रोगों का इलाज करवाने के लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में रोगी मुम्बई जाते हैं। उन्हें वहां ठहरने और भोजन की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे रोगी सुविधापूर्वक इलाज करवा सकें और उनके परिजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए गहलोत ने यह जनकल्याणकारी कदम उठाया है।

पीडि़त व्यक्ति राजस्थान भवन में रियायती दर पर आवास और भोजन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्हें इसके लिए राजस्थान के मूल निवासी होने और गंभीर बीमारी का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाना होगा। ऐसे रोगियों को 7 दिन तक इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 15 दिन तक इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.