गजेंद्र सिंह-महेश जोशी के बीच ट्विटर वॉर में सीएम के सलाहकार की भी एंट्री, केंद्रीय मंत्री साधा निशाना

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जलदाय मंत्री में जोशी के बीच चल रहा है ट्विटर वॉर
जयपुर। ईस्टर्न कैनल परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच चल रहे ट्विटर वॉर में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की भी एंट्री हो गई है। संयम लोढ़ा ने आज ट्वीट करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत को निशाने पर लिया है।

संयम लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कभी चुनी हुई सरकार गिराने की मंशा, ‘कभी मोदी जी को बचाने के लिए झूठ बोल राजनीति छोड़ने की मंशा, अब मुख्यमंत्री बन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को जेल में डालने की मंशा’ ऐसा भी क्या हो गया गजेंद्र जी? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार की ओर से किए गए ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में बयानबाजी का दौर और बढ़ने वाला है। दरअसल संयम लोढ़ा ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं और अपने ट्वीट के जरिए विपक्ष के साथ-साथ नौकरशाहों पर भी सवाल खड़े करते रहते हैं।

जोशी ने मांगा था शेखावत से इस्तीफा

इससे पहले शनिवार शाम ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच चल रहे ट्विटर वॉर के दौरान जलदाय मंत्री महेश जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जनता से माफी मांगते हुए नैतिक रूप से इस्तीफा देने का साहस दिखाएं।

वैसे हमारा मुद्दा आपका इस्तीफा नहीं है यह तो आपकी अपनी घोषणा है हम तो सिर्फ यह चाहते हैं कि अपने सारे पूर्वाग्रह छोड़कर राजस्थान की जनता के हित में आप शीघ्र अति शीघ्र ही ईआरसीपी प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की पहल करें।

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने पर प्रदेश की जनता और हम सभी आपको आपके असत्य वचन के लिए क्षमा कर देंगे। राजनीति करना हमारी नहीं आपकी आदत है, पिछले करीब पौने 4 साल तक आप या आपके पार्टी का कोई नेता ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की पहल करता तो हम यह बात नहीं करते।

जब आपके या आपकी पार्टी के नेता की तरफ से ऐसी बातें नहीं की गई तो हमें याद दिलाना पड़ रहा है जिसे आप राजनीति कह रहे हैं। कल एक तरफ तो आप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए एक शब्द भी नहीं कहा, अगर प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी शब्द नहीं कहा तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा। अब आप कह रहे हैं कि मोदी सरकार जो कहती है वह करती है केंद्र सरकार ईआरसीबी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। यह काम जरुर पूरा होगा

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/