सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए हो रहा है ईडी का इस्तेमाल’

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को 10 घंटे तक ईडी की चली पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता का ध्यान डाइवर्ट करने के लिए मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी से कल 10 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की है, हम जानना चाहते हैं कि ऐसी क्या पूछताछ हुई है जो 10 घंटे तक चली है। हम कानून का सम्मान करते हैं, कानून सबके लिए बराबर है लेकिन जिस प्रकार से 2015 में बंद हुए केस को फिर से खोला गया है उसमें कहीं न कहीं द्वेषता की भावना सामने आती है।

1937 में शुरू हुआ था नेशनल हेराल्ड
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार 1937 में पंडित नेहरू ने शुरू किया था। तब 5000 स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर इस अखबार को शुरू किया था।

अखबार हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी तीनों में निकलता है। यह अखबार जब संकट में आयातो कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी थी कि वह इस अखबार को सपोर्ट करें, क्योंकि इस अखबार के जरिए कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार होता है।

सीएम गहलोत ने कहा कि जब इस अखबार के जरिए किसी को एक रुपए का भी प्रॉफिट भी नहीं मिलता तो फिर इसमें मनी लॉन्ड्रिंग कहां से आ गई और ईडी इसमें कहां से आ गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ऐसे तो पूरे देश में बहुत सारी कंपनियां ऐसी बनी हैं जो एनजीओ या अन्य रूप से काम करती है तो फिर तो सब के खिलाफ कार्रवाई हो जानी चाहिए।

देश में आज हिंसा और तनाव का माहौल
सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में हिंसा और तनाव का माहौल है। महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। इन सब से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस तरीके के हथकंडे अपनाती है और हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति करती है। सीएम गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करना छोड़ दें। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश में जगह-जगह तनाव और हिंसा का माहौल बना हुआ है, गांव-गांव में तनाव फैल चुका है।

संघ- भाजपा के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि संघ और भाजपा के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं लेकिन उनके खिलाफ आज तक 8 सालों में किसी भी बीजेपी और संघ के नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई ईडी और सीबीआई ने नहीं की है।

राष्ट्र के नाम संबोधन दें प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 13 पॉलिटिकल पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि देश में तनाव और हिंसा के माहौल को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन करना चाहिए और जनता से अपील करनी चाहिए। साथ ही ऐसी घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने भी राजस्थान में कहा है कि चाहे वो किसी भी धर्म- मजहब और पॉलिटिकल पार्टी का व्यक्ति क्यों न हो अगर वो हिंसा में लिप्त पाया जाएगा तो उसे खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/