
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी आलाकमान की ओर से बीजेपी के तमाम सांसदों को किरोड़ी मीणा की तरह प्रदेश में धमाल पट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीएम गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के सभी सांसदों को इस प्रकार के निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में हंगामा और शोर-शराबे का माहौल रखो जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो और सरकार के बजट घोषणा भी प्रभावित हो। गहलोत ने कहा कि हम सभी को देश हित में बीजेपी की पॉलिसी को समझना पड़ेगा।
करौली हिंसा का प्रयोग 7 राज्यों में दोहराया
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने करौली हिंसा का प्रयोग 7 राज्यों में दोहराया जहां पर व्यापक हिंसा हुई। हिंसा के आरोपियों मैं कहां की थी हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए यह कहां का न्याय है।
सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म की राजनीति के नाम पर लोगों की भावनाएं भड़का ही जा रही हैं यह देश किस दिशा में जा रहा है किसी को पता नहीं है।
हमें भी हिंदू होने पर गर्व
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी के पास हिंदू धर्म का ठेका नहीं है हम भी हिंदू हैं। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है लेकिन देश में सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए।
राजगढ़ मामले में सरकार को बदनाम कर रहे हैं बीजेपी के लोग
सीएम गहलोत ने कहा कि राजगढ़ में बीजेपी के पालिका बोर्ड के प्रस्ताव से मंदिर तोड़ा गया और बीजेपी के लोग इसका ठीकरा सरकार पर फोड़ रहे हैं जबकि सरकार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
बेवजह सरकार को इस मामले में बदनाम किया जा रहा है, सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी के लोग ध्रुवीकरण करके विधानसभा का चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन देश की जनता और प्रदेश की जनता को अब सच्चाई समझनी चाहिए।
बिजली संकट 16 राज्यों में
सीएम गहलोत ने कहा कि बिजली संकट अकेले राजस्थान के समस्या नहीं है बल्कि 16 राज्यों में बिजली संकट है जो कदम उठा सकते हैं उठाए जा रहे हैं। हमें चिंता है कि मई-जून में प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा क्योंकि लू लगने से कई प्रकार की बीमारियां भी होंगी।
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक अकेला सा राज्य है जिसने चिकित्सा क्षेत्र में लोगों को राहत देने का काम किया है। चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक का इलाज फ्री किया है। इसके अलावा निशुल्क जांच व दवा योजना जैसे काम भी किए हैं।