सीएम गहलोत कल से दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर 

Big decision of Gehlot government

जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय दौरे पर कल उदयपुर जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर में आगामी 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर की चल रही तैयारियों को लेकर उसका जायजा और निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल प्रातः 8:30 जयपुर से हवाई जहाज से उदयपुर के लिए रवाना होकर 10:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ चिंतन शिविर को लेकर मंथन करेंगे और रात्रि विश्राम उदयपुर में करने के बाद 5 मई को प्रातः 9:30 बजे उदयपुर से हवाई जहाज से रवाना होकर 10:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे।