सीएम गहलोत ने शहरी रोजगार गारंटी योजना की भव्य लॉन्चिंग ,

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। गहलोत सरकार की बहुप्रतीक्षित शहरी रोजगार गारंटी योजना स्कीम का आगाज आज से होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11.30बजे जयपुर शहर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के रोटरी सर्किल पर आयोजित होने वाले समारोह में इसकी भव्य लॉन्चिंग करेंगे।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा की तर्ज पर शहरों में बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 में शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस योजना को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इधर कांग्रेस सूत्रों की माने तो जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली लॉन्चिंग समारोह में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जयपुर के मंत्रियों और विधायकों को दी गई है। जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि लॉन्चिंग समारोह में करीब 5000 से ज्यादा ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। शामिल की जाएगी। 

दरअसल शहरी रोजगार गारंटी योजना 800 करोड़ रुपए की योजना है, जिसके तहत 100 दिन के लिए बेरोजगारों को शहरों में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे कि बेरोजगारों को गुजर-बसर के लिए रोजगार उपलब्ध हो सके, इस योजना के लिए जॉब कार्ड धारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए पात्र होंगे।

बताया जाता है कि इस योजना में अब तक 2 लाख से अधिक जॉब कार्ड जारी किए जा चुके हैं। अकेले राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पर जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 3765 और ग्रेटर नगर निगम में 1451 जॉब कार्ड तैयार किया चुके हैं। योजना के लिए सभी नगरीय निकायों में बजट का आवंटन भी हो चुका है।

योजना की बड़ी बात यह है कि इस योजना के तहत काम करने वाले जॉब कार्ड धारी मजदूरों के खाते में सीधा उनका पारिश्रमिक जाएगा। चर्चा है कि योजना के तहत पहले 100 दिन का रोजगार मिलेगा उसके बाद उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/