जयपुर/बीकानेर/मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (OSD)लोकेश शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महत्वपूर्ण काम कर रही है ।
ओएसडी (ODS) शर्मा ने बीकानेर में सुजानदेसर गोचर क्षेत्र में विकसित हो रहे सिटी फॉरेस्ट में पौधारोपण किया। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत यहां कार्यरत महिला श्रमिकों से बातचीत की और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदेश की एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जो संचार क्रांति के क्षेत्र में पूरे देश की ऐतिहासिक पहल है।
उन्होंने गोचर क्षेत्र में किए जा रहे सघन पौधारोपण कार्य की सराहना की और कहा कि यहां सिटी फॉरेस्ट डेवलप करने से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा शोधित हो रहे पानी का बेहतर प्रयोग हो सकेगा। यह क्षेत्र ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में हरियाली का क्षेत्र बढ़ा है।
इस दौरान भागीरथ नंदिनी संस्थान के मिलन गहलोत के अनुसार यहां एक लाख पौधों की नर्सरी तैयार की गई है। इसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे तैयार हो रहे हैं। वहीं नगर विकास न्यास और निगम द्वारा दो सौ बीघा क्षेत्र में पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।