वीडियो संदेश के जरिए सीएम गहलोत ने दी रक्षाबंधन की बधाई, राजस्थान को भी आगे बढ़ाने का आह्वान

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी करके प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी है और साथ ही अपील भी की है कि रक्षाबंधन पर्व के मौके पर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।

 

सीएम गहलोत अपने वीडियो संदेश में कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में भाई बहन के रिश्ते के रूप में जाना जाता है, भाई बहन की रक्षा करें यही थीम इस त्यौहार की होती है,जो सदियों से चली आ रही है। मुझे खुशी है कि आज पूरे देश और प्रदेश में इस त्यौहार का महत्व बढ़ता जा रहा है,भाई बहन का रिश्ता बहुत ही मजबूती के साथ सामने आता है और यह पर्व जिस रूप में मनाया जा रहा है, खुशियों का माहौल चारों ओर हैं।ऐसे पावन मौके पर में प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि हर परिवार में यह रिश्ता और मजबूती के साथ आगे बढ़े, सामाजिक सरोकार प्रदेश में बना रहे और यही माहौल अगर हम परिवार समाज और प्रदेश में रखेंगे तो मैं समझता हूं कि पूरे प्रदेश में भाईचारे और स्नेह का माहौल ज्यादा होगा। इस पावन पर्व पर हम सभी को राजस्थान को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लेना चाहिए।इस पावन पर्व पर एक बार पुनः प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

इधर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी रक्षा बंधन पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके रक्षाबंधन की बधाई दी है।

पूर्व सीएम राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्नेह के धागों से बंधे अटूट रिश्तों के त्योहार रक्षा बंधन पर आपको हार्दिक बधाई। ईश्वर आप और आपके परिवार को हमेशा सुख,शांति और समृद्धि प्रदान करता रहे। आपके और हमारे बीच स्नेह का ये अनमोल रिश्ता सदैव बना रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/