CID ने भीलवाड़ा में 65 लाख कीमत का 656 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर / पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक पिकअप गाड़ी से 656 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद किया है।

जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपए है। पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त कर उसके ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट मे थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय स्तर पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में तस्करी के बारे में प्राप्त आसूचना को विकसित किया गया।

 एडीजी एमएन ने बताया कि सूचना पुख्ता होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश और विजय सिंह की टीम द्वारा मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एस्कॉर्ट कर रही मारुति स्विफ्ट कार को रोका गया पीछे आ रही।

पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को रोड पर छोड़ मक्के के खेतों में भाग गया। जिसे काफी प्रयास के बाद भी पकड़ा ना जा सका। पिकअप की तलाशी में 32 कट्टों से कुल 656 किलो अवैध डोडा बरामद किया गया।

थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त कर कार सवार तस्कर आरोपी कन्हैया लाल उर्फ काना धाकड़ पुत्र शंभू लाल निवासी कदवासा थाना बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

 एडीजी ने बताया कि मामले में अग्रिम अनुसंधान थाना मांडलगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, चित्तौड़गढ़ जिले से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल तथा भीलवाड़ा जिले से अटैच कांस्टेबल विजय सिंह और गोपाल की विशेष भूमिका रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम