चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर ने दो साल की शादी के बाद मांगा तलाक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर आमिर ने शहर के पारिवारिक न्यायालय क्रम-एक में विवाह विच्छेद का संयुक्त प्रार्थना पत्र दायर कर तलाक की डिक्री जारी करने की गुहार की है। अदालत ने प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की सुनवाई छह माह बाद तय की है।

विशेष विवाह अधिनियम की धारा 28 के तहत दायर अर्जी में कहा है कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। वे अब पारस्परिक सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं। उनके विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं और अब उनका एक साथ में रहना भी संभव नहीं है। उनका आपस में कोई लेना-देना बाकी नहीं है। इसलिए उनके विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी की जाए।

रिलेशनशिप के बाद हुई थी शादी- 2015 में टीना डाबी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में पहली रैंक और अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की थी। वहीं प्रशिक्षण के दौरान दोनों में प्यार हो गया और करीब एक साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने वर्ष 2018 में विवाह कर लिया।

सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो, खान सरनेम भी हटाया

टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहु शब्द भी हटा दिया था।

 

उल्लेखनीय है कि टीना डाबी का परिवार मूलत: जयपुर का है। टीना का जन्म भोपाल में हुआ। टीना शुरू से ही टॉपर रही हैं। जब वे 7वीं क्लास में थीं, तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। वहीं अजहर मूलतः कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम