जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से आज यहॉं विधानसभा में पिंकसिटी प्रेसक्लब द्वारा अयोजित अभिरूचि शिविर के 100 प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाओं ने मुलाकात की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बाल अभिरूचि शिविरों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि प्रेस क्लब द्वारा 1 जून से 20 जून तक प्रेस क्लब परिसर में मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए बाल अभिरूचि शिविर आयोजित किया गया है । क्लब के कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगीड ने बताया कि प्रेस क्लब का ये विशेष आयोजन है, इस शिविर में बच्चों को मार्शल आर्ट, नाटक, राजस्थानी नृत्य, फोटोग्राफी तथा महिलाओं को भी मेंहन्दी, रंगोली, हैण्डी क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इस अवसर पर प्रैसक्लब के उपाध्यक्ष परमेश्वमर प्रसाद शर्मा एवं देवेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अनीता शर्मा, सर्वश्री रामेन्द्र सोलंकी, सुधीर शर्मा, वसीम अकरम कुरैशी, शिवदयाल मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष प्रभाकर शर्मा शिविर संयोजक विमल सिंह तंवर सहित पत्रकार एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों ने विधानसभा भवन का अवलोकन भी किया ।
विधानसभा अध्यक्ष से मिले बाल अभिरूचि शिविर के प्रशिक्षणार्थी
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment