आज द्रव्यवती नदी सौन्दर्यकरण प्रोजेक्ट आमजनता को समर्पित करेंगी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

liyaquat Ali
3 Min Read
file photo ,vasundhra raje,

 

जयपुर।  द्रव्यवती नदी सौन्दर्यकरण प्रोजेक्ट को आज आमजनता को समर्पित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी। हालांकि प्रोजेक्ट का लोकार्पण सुशीलपुरा पुलिया से बम्बाला पुलिया के बीच बने 16 किलोमीटर के हिस्से का किया जाएगा। शेष प्रोजेक्ट नवंबर तक पूरा होगा।
मानसरोवर के शिप्रापथ पर बने पार्क पर आज शाम रंगारंग कार्यक्रम के लिए  मुख्यमंत्री इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगी। इस लोकार्पण कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी के अलावा सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, शहर के विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, जेडीए, नगर निगम, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब रहे कि इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही 3 अगस्त 2016 को किया था, उस समय इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेड लाइन 15 अगस्त 2018 निर्धारित की थी। लेकिन कई कारणों के चलते प्रोजेक्ट में देरी हो गई, इस कारण फिलहाल 16 किलोमीटर के दायरे को ही आमजन के लिए शुरू किया जा रहा है। जेडीए सूत्रों की माने तो इस समय करीब 80 फीसदी प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है और संभावना जताई है कि नवंबर तक इस प्रोजेक्ट का पूरा काम हो जाएगा।
परियोजना पर एक नजर
– ये परियोजना नाहरगढ़ की तलहटी में ग्राम जैसलिया से शुरू होकर ढूंढ नदी गोनेर के पास स्थित रामचंद्रपुरा डेम तक 47.50 किलोमीटर लम्बाई में है।
– प्रोजेक्ट का निर्माण टाटा कंपनी के माध्यम से करवाया जा रहा है, जिस पर अनुमानित लागत 1470.85 करोड़ रुपए है। इसे कंपनी की ओर से 10 साल तक रखरखाव किया जाएगा, जिस पर करीब 206 करोड़ रुपए अतिरिक्त
व्यय होंगे।
– इसमें पांच स्थानों पर गंदे पानी को साफ करके नदी में बहाया जा सके इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए है, जिनकी कुल क्षमता करीब 170 एमएलडी है।
– ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज हो और नदी में पानी का फ्लो बना रहे इसके लिए हर 300 मीटर की दूरी पर चैक डेम बनाए जा रहा है, जिनकी संख्या करीब 109 है। चैक डेम के अलावा चार बड़े डेम जो इस नदी पर बने है, उनका भी रिनोवेशन किया।
– प्रोजेक्ट के दोनों ओर पैदल चलने के लिए वॉक-वे व साईकिल ट्रेक बनाया है। साईकिल ट्रेक 38 किमी में दोनों ओर बनाया जा रहा है। इसके अलावा परियोजना स्थल पर 30 किमी क्षेत्र में चैंबीसों घण्टे नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए है। साथ ही वाई-फाई, आई-कियोस्क, स्मार्ट डस्टबिन, वेरिएबल मैसेज साईनेजज, नदी के शहरी क्षेत्र में पब्लिक अनाउनसमेंट सिस्टम लगाए हैं।
– तीन जगहों (पानीपेच सीकर रोड पर 3.68 हैक्टेयर, शिप्रापथ मानसरोवर पर 2.95 हैक्टेयर व बम्बाला पुलिया के पास 2.98 हैक्टेयर क्षेत्र में) बड़े-बड़े पार्क विकसित किए है। इनमें ओपन थिएटर भी विकसित किए है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *