जोधपुर घटना पर बोले मुख्यमंत्री गहलोतः हिंसा से कोई समझौता नहीं, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

जयपुर। जोधपुर हिंसा को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर जहां जोधपुर वासियों से शांति और भाईचारे की अपील की है तो वहीं बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने आज उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंसा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे वो किसी भी धर्म मजहब या राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ हो।

सीएम गहलोत ने कहा कि जोधपुर का इतिहास प्रेम और भाईचारे का रहा है, सदियों से यहां भाईचारा कायम रहा है और मुझे उम्मीद है कि लोग फिर से वही व्यवहार करेंगे। किसी गलतफहमी की वजह से जो घटना घटी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जोधपुर वासियों का अपने पुरानी परंपरा फिर से कायम करनी होगी।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिला माहौल खराब करने का टास्क

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आलाकमान की ओर से राजस्थान में माहौल खराब करने और अस्थिरता पैदा करने का टास्क बीजेपी नेताओं को दिया गया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी के इतने चेहरे हो गए हैं कि इनमें आपस में प्रतिस्पर्धा चल रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि जिस तरह से जोधपुर हिंसा के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेता इस मामले में कूद पड़े हैं। इसी से समझ में आता है कि उनके मंसूबे क्या है?

सीएम गहलोत ने कहा कि कोई भी पॉलीटिकल पार्टी हो उनका धर्म बनता है कि पहले वह शांति स्थापित करने की अपील करें और जब मामला शांत हो जाए तो उसके बाद सरकार और पुलिस पर आरोप लगाए लेकिन बीजेपी को लोग तो पहले ही लोगों को भड़काने का काम करते हैं।

जानबूझकर मुद्दे को लंबा खींचने का काम करती है बीजेपी

सीएम गहलोत ने कहा कि करौली हिंसा के एक घंटे के बाद ही पूरा मामला शांत हो गया था लेकिन बीजेपी और नेशनल मीडिया इस पूरे मामले पर महीनों तक इसको खींचती रही। आज भी इस पर डिबेट करते हैं। गहलोत ने कहा कि राजगढ़ घटना तो बीजेपी के पालिका बोर्ड की है लेकिन उसका भी ठीकरा सरकार के सिर फोड़ा जा रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों और केंद्र सरकार की ओर से संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

सरकार की योजनाओं से बीजेपी में खलबली

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं और बजट घोषणाओं के साथ ही सरकार ने जो हेल्थ और मेडिकल सेक्टर में जो काम किया है। उससे बीजेपी में घबराहट है। यही वजह है कि अब बीजेपी सरकार बदनाम करने के षड्यंत्र में जुटी हुई है। लेकिन बीजेपी के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे। गहलोत ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दंगे भड़क रहे हैं, मध्य प्रदेश, दिल्ली, जैसे राज्यों में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाकर गरीबों के आशियाने तोड़े गए। आने वाले दिनों में जनता इनको सबक सिखाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/