मुख्यमंत्री गहलोत की एंजियोप्लास्टी लगा स्टंट ,आईसीयू मे भर्ती

Jaipur News । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एंजियोप्लास्टी शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में सफलतापूर्वक हो गई है। उनकी सेहत में अब सुधार है।

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा और प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट कर ऑपरेशन सफल रहने की जानकारी दी है।

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधीर भंडारी ने मुख्यमंत्री का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि सीएम की एंजियोप्लास्टी सफल रही है। अब उनकी जांचें नॉर्मल हैं।

एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। सीएम को 2 से 3 दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है। वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।

पत्नी सुनीता गहलोत पुत्र वैभव गहलोत ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात । चिकित्सकों के मुताबिक मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है । विदित है मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत आज खराब हुई थी तथा वे अस्पताल पहुंचे थे ।

उन्हें आज सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स की देखरेख में उनकी हार्ट संबंधित जांचें की गयी थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि सीएम का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। मगर तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया गया।