जयपुर में बैंक लूट की वारदात को नाकाम करने वाले कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल जाकर जानी कुशलक्षेम

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Chief Minister Bhajan Lal Sharma ) ने मंगलवार को झोटवाड़ा के बैंक कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत ( Bank Cashier Narendra Singh Shekhawat ) और उनके परिजनों के साथ मणिपाल अस्पताल में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों से उनकी सेहत के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री का इस अवसर पर लोगों ने अभिवादन भी किया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कैशियर नरेन्द्र सिंह ने झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को नाकाम किया था। दो गोलियों लगने के बावजूद उन्होंने बहादुरी से अपराधियों से लोहा लिया। अस्पताल में कई दिन लगातार मौत से जूझते हुए अन्त में नरेन्द्र जिन्दगी की जंग जीत गए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/