मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन में फंसे राजस्थान स्टेट के स्टुडेंट्स से वीडियो कॉल पर बात करके हालात जानें

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जयपुर/अशफाक कायमखानी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने यूक्रेन (Ukraine) के कीव एवं खारकीव में फंसे हुए राजस्थान के विद्यार्थियों (Rajasthan students) से वीडियो कॉल (video call) पर बात की। वहां मौजूद मेडिकल छात्रा डॉ. श्रद्धा ने वहां की विकट परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन सभी बच्चों की हौसला अफजाई कर जल्दी सकुशल अपने वतन वापसी की उम्मीद जताई। मुख्यमंत्री इस संबंध में विदेश मंत्रालय से भी बात कर रहे है।

Chief Minister Ashok Gehlot talked to the students of Rajasthan State trapped in Ukraine on a video call to know the situation

इन सभी बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए यूक्रेन के कीव स्थित भारतीय दूतावास में डिफेंस अटैची कोमोडोर संदीप देशमुख से फोन पर बात की। उन्होंने विस्तारपूर्वक वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उनसे निवेदन किया कि सब बच्चों से निरंतर संपर्क बनाकर उनकी हिम्मत बढ़ाते रहें।

[यूक्रेन से लौटी बेटियां, मुख्यमंत्री गहलोत को कहा थैंक यू]

इन हालातों का सामना कर रहे भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित रहने एवं सभी भारतीयों को सकुशल वतन लाने के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन मे फंसे स्टूडेंट्स के राजस्थान लाने का पूरा टिकट खर्च सरकार द्वारा उठाने का आदेश पहले ही जारी कर रखा है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/