मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी 7 सौगातें, क्या है? जानने के लिए पढ़े ये खबर

Firoz Usmani
1 Min Read
File Photo - Chief Minister Ashok Gehlot

Jaipur News (फ़िरोज़ उस्मानी)। मुखमंन्त्री अशोक गहलोत ने राज्य को 7 नई सौगातें दी है। सात नई सौगातों के तहत सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में हर वर्ष 10 हज़ार विद्यार्थी होंगें लाभान्वित। देवनारायण योजना के तहत आवासीय विद्यालयों के लिए नवीन पदों का सृजन।

राखी पर महिलाओं के लिए लो फ़्लोर फ्री। प्रदेश के अल्पसंख्यकों के लिए एमनेस्टी योजना लाई जाएगी। तीन नए आवासीय विद्यालयों के लिए 60 नए पदों के लिए सृजन को स्वीकृति। चिरंजीवी योजना से जोड़ने के लिए कराए जाएंगे डोर टू डोर

सर्वे व आयुर्वेद कॉलेजों के लिए 6.89 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी, प्रदेश के 1 करोड़ 33 लाख परिवार अब तक जुड़ चुके है योजना से, पटवारियों के अतिरिक्त भत्ते की राशि मे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।