
Jaipur News (फ़िरोज़ उस्मानी)। मुखमंन्त्री अशोक गहलोत ने राज्य को 7 नई सौगातें दी है। सात नई सौगातों के तहत सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में हर वर्ष 10 हज़ार विद्यार्थी होंगें लाभान्वित। देवनारायण योजना के तहत आवासीय विद्यालयों के लिए नवीन पदों का सृजन।
राखी पर महिलाओं के लिए लो फ़्लोर फ्री। प्रदेश के अल्पसंख्यकों के लिए एमनेस्टी योजना लाई जाएगी। तीन नए आवासीय विद्यालयों के लिए 60 नए पदों के लिए सृजन को स्वीकृति। चिरंजीवी योजना से जोड़ने के लिए कराए जाएंगे डोर टू डोर
सर्वे व आयुर्वेद कॉलेजों के लिए 6.89 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी, प्रदेश के 1 करोड़ 33 लाख परिवार अब तक जुड़ चुके है योजना से, पटवारियों के अतिरिक्त भत्ते की राशि मे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।