छोटा भाई ने ही उतारा अपने बडे भाई को मौत के घाट

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
डेयरी संचालक हत्या मामला: छोटा भाई ने ही उतारा अपने बडे भाई को मौत के घाट
Jaipur news । शहर के सदर थाना इलाके में स्थित अजमेर रोड पर एक 12 नवंबर को हुई डेयरी संचालक सुदामा की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक के सगे छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपित कई दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस को डेयरी के आस-पास के लोगों से दोनों भाईयों के बीच आए दिन होने वाले झगड़े का पता चला। जिस पर शक के आधार पर उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसने अपने बडे भाई की हत्या करना कबूला। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन उसके और मृतक के बीच झगडा हुआ था। इस दौरान मृतक ने उसे थप्पड मारा था जिससे  वह तो गुस्से में आ गया और डेयरी में रखे लोहे के एंगल से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपित रामबिहारी उर्फ राहुल (25) मूलत मध्यप्रदेश हाल मजदूर नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित अपने परिवार के साथ किराए पर रहकर अपने बड़े भाई सुदामा के साथ नाटाणियों के चौराहे पर एक डेयरी बूथ चलाता था। बड़े भाई सुदामा को शराब की लत थी। वह डेयरी पर भी शराब पीकर रहता था। ऐसे में कई बार छोटे भाई रामबिहारी उसे शराब नहीं पीने के लिए टोकता था। तब दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो जाती थी। सुदामा डेयरी बूथ में ही रहता था। वहीं सोता था। जबकि,रामबिहारी रोजाना रात को घर जाता था।

छोटे भाई को मारा था थप्पड़

सहायक पुलिस आयुक्त सदर नवाब खान ने बताया कि 12 नवंबर को दोनों भाई शाम को डेयरी बूथ पर मौजूद थे। तब भी सुदामा व रामबिहारी के बीच शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। उनके बीच हाथापाई हुई तो सुदामा ने रामबिहारी के एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्से में आकर रामबिहारी ने डेयरी बूथ में रखे लोहे के एंगल से अपने भाई सुदामा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर घर चला गया। इसी बीच रातभर डेयरी बूथ में गंभीर हालत में पड़े रहे सुदामा ने दम तोड़ दिया।

आरोपित पुलिस को गुमराह करता रहा 

सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि आरोपित रामबिहारी ने ही सुदामा की हत्या का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया। भाई की मौत से वह डर गया था और पकड़े जाने के डर से उसने बताया कि वह रात नौ बजे सुदामा को खाना खिलाकर घर गया था। तब तक वह ठीक था। 13 नवम्बर सुबह कॉल आने पर भाई की हत्या का पता चलने पर घबराकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने डेयरी बूथ के आसपास लोगों से बारीकी से पूछताछ की। तब पता चला कि दोनों भाईयों में शराब पीने की बात पर अक्सर झगड़ा होता था। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर रामबिहारी रात करीब पौने 12 बजे घर लौटते दिखाई दिया। तब पुलिस को रामबिहारी पर शक हुआ। उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम